बल्दीराय/ सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क स्थानीय ब्यूरो : आज पारा चौराहे पर लोग अलाव के सामने अपने को ठंड से बचाव के लिए आग का सहारा लिए हुए हैं क्योंकि पारा लुढ़कने के कारण ठंड में काफी गलन बढ़ गई है।
लोग अपने- अपने घरों में या तो बिस्तर पर कंबल ओढ़ कर बैठे हुए हैं या तो अलाव का सहारा लेकर अपने को बचाव में किए हुए हैं क्षेत्र के हर बाजार में जगह-जगह अलाव का व्यवस्था है सभी लोग अलाव का सहारा लेते हुए खुश नजर आ रहे हैं समाजसेवी लोगों से अनुरोध है की यदि कोई पीड़ित सर्दी से परेशान है या किसी गरीब के पास गर्म कपड़े पहनने के लिए नहीं है तो समाजसेवी लोग आगे बढ़कर उनके लिए बंदोबस्त करें और उनको ठंड की गलन से महफूज रखें।