सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात


 सुल्तानपुर | आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट |


पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विकास एवं किसान सहकारी चीनी मिल के स्वीकृत विस्तारीकरण का कार्य त्वरित गति से कराने का किया अनुरोध 


सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका संजय गांधी आज 6:00 बजे लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करनें उनके कार्यालय लोकभवन पहुँची।वहाँ पर श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री से  सुलतानपुर के चतुर्मुखी विकास व जर्जर किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण ( स्वीकृत) का कार्य त्वरित गति से कराने का अनुरोध किया। 


सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सांसद मेनका संजय गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अवगत कराया कि  जनपद सुलतानपुर के तहसील लंभुआ एवं बल्दीराय में अग्निशमन केन्द्र निर्माण हेतु एवं तहसील मुख्यालय बल्दीराय के कार्यालय भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध है उन्होँने मुख्यमंत्री से निर्माण हेतु बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ।


इसी क्रम में सांसद मेनका संजय गांधी ने मुख्यमंत्री से विधानसभा सदर अन्तर्गत कूरेभार कस्बा (ग्राम पंचायत) को विस्तारीकरण के साथ अगल बगल के ग्रामों को जोड़कर *नगर पंचायत* में परिवर्तित करने का आग्रह किया। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस संदर्भ में पूर्व में पत्र विभागीय मंत्री को प्रेषित किया गया है। 


इसी क्रम में श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री से सदर विधानसभा के जयसिंहपुर विकास खण्ड में एक राजकीय महिला महाविद्यालय स्थापित कराने का आग्रह किया। श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कादीपुर विधानसभा के विकास खण्ड करौंदीकला के पास अपना भवन नहीं है जो कि अन्य भवन में चल रहा है।उन्होँने विकास खण्ड भवन निर्माण हेतु बजट उप्लब्ध कराने का अनुरोध किया।


सांसद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद सुलतानपुर अन्तर्गत थाना धनपतगंज एवं बंधुआकला थाना हेतु जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित कर ली गई है। उपरोक्त दोनों थानों को शासन स्तर से क्रियाशील करने हेतु अपने स्तर से उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया। सांसद मेनका संजय गांधी तत्पश्चात  सड़क मार्ग से हैदरगढ़ , जगदीशपुर, मुसाफिरखाना होते हुए सुलतानपुर शास्त्रीनगर आवास पहुँची और रात्रि विश्राम करेगी।


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image