स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर शिक्षक नेता का दुखद निधन


सुल्तानपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क विशेष प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट :  सुल्तानपुर शहर के करौंदिया ओवर ब्रिज पर स्कूटी और बाइक के आमने-सामने टक्कर में शिक्षक नेता विभव भूषण तिवारी आयु 39 वर्ष की घटनास्थल पर मौत।


रविवार समय रात 8 .40 बजे की घटना। विभव सुल्तानपुर की ओर से स्कूटी से जा रहे थे जैसे ही ओवरब्रिज से चुनहा की तरफ मुड़ने वाले थे शराब के नशे की हालत में अत्यंत  स्पीड में बाइक हीरो होंडा सी डी 100 up 44 A Y 3520 से अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे विभव भूषण तिवारी की मौत हो गई एक्टिवा स्कूटी के परचख्खे उड़ गए।बाइक सवार सोनू सुत राम करन निवासी दड़वा की पहचान हुई बाइक पर एक युवक और था जो फरार हो गया।


स्थानीय लोगो ने जिला अस्पताल भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर मरच्यूरी में शव को सुरक्षित रखवा दिया। शिक्षक नेता विभव 2015-16 में पी सी एस परीक्षा में  मार्केटिंग विभाग में चयन हुआ था।किंतु ज्वॉइन नही किया कहा कि शिक्षा से बेहतर नही है।विभव तिवारी प्राथमिक विद्यालय भदाहरा विकास क्षेत्र कुड़वार में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे मूल निवासी गांव बारवा पोस्ट  मेहनाजपुर थाना लालगंज आजमगढ़ के है।


विभव पत्नी कल्पना तिवारी आयु 25 वर्ष पुत्री अरसीता तिवारी 5 वर्ष ,पुत्र नमन तिवारी आयु 3 वर्ष  का रो -रो कर बुरा हाल है। पत्नी सदमे से बेहोश हो गयी। शिक्षक नेता के सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है।सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कुड़वार अध्यक्ष /जिला प्रवक्ता निजाम खान ,मंत्री बृजेश मिश्र,कोषाध्यक्ष मोहम्मद  मुज्तबा ,संगठनमंत्री राजमणि यादव,धनन्जय सिंह,निर्भय सिंह,जय शंकर दुबे,मनोज मौर्य आदि अस्पताल पहुँच गये।


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image