नई दिल्ली भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : निर्भया गैंग रेप मडर के दोषियों को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
मृतका निर्भया की मां द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट मे दायर की गई एक ताजी याचिका पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने अब 24 जनवरी के बदले दोषी पवन के नाबालिग होने के संबंध में की जाने वाली सुनवाई को आज ही करने का निर्णय लिया है।
आज ही हाईकोर्ट यह निश्चित कर देगा कि पवन घटना के समय नाबालिक था भी या नहीं। इसके बाद दोषियों के पास सिर्फ दया याचिका का विकल्प बचेगा।
राष्ट्रपति के पास दोषी दया याचिका भेज सकेंगे उसके बाद राष्ट्रपति की ओर से इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा और गृह मंत्रालय इसे राज्य सरकार के पास रिपोर्ट लगाने के लिए भेजेगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 20 से 25 दिन का समय लग सकता है इस प्रकार आने वाली जनवरी महीने में दोषियों को फांसी की सजा की तमिल की जा सकती है।