लूट के बाद एसपी के पास सुरक्षा मांगने पहुंचा युवक


सुल्तानपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : अपने जान की सुरक्षा की गोहार पीड़ित ने एसपी आफिस पहुँच कर लगाई है,मामला सुनील यादव निवासी दोस्तपुर से है जुड़ा,पीड़ित की माने तो जय दुर्गा ऑटो मोबाइल  नाम से टीवीएस एजेंसी का संचालक है । 


सुनील यादव,बीते 4 दिसम्बर को पीड़ित अपनी एजेंसी बन्द कर अपने परिचित के यहां निमंत्रण से लौट रहा था तभी रास्ते मे *मुरैनी गाँव के समीप विवेक कुमार सिंह व सालू सिंह  ने रास्ता रोक दबंगई के दम पर कार से 20 हजार नगदी लेकर फरार हो गए* पीड़ित ने मौके पर डायल112 का सहारा भी लिया मौके पर पहुँची पुलिस को आप बीती भी बताई लेकिन तब उसे अपने गायब रुपये की खबर न थी,घर पहुँच जब उसने गाड़ी से बैग निकालना चाहा तो वह गायब मिला।


पीड़ित थाने अपनी फरियाद लेकर भी गया लेकिन जब थाना पुलिस ने मामले में हीलाहवाली दिखाई तब पीड़ित ने एसपी ऑफिस में आकर अपनी आप बीती बताई,पीड़ित तो यहां तक अपने प्राथना पत्र के माध्यम से बताया है कि दबंगो का परिवार हिस्ट्रीशीटर में आता है जिसे उसे जान का खतरा बना हुआ,फिलहाल पीड़ित ने पुलिस कप्तान से अपनी जान की सुरक्षा की मांग करते हुए प्राथना पत्र सौप दिया, अगर उसे यहां से नही मिलता है न्याय तो उच्चाधिकारियों से फरियाद लगाने की पीड़ित कह रहा है बात।


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image