हो रहे अवैध निर्माण को डीएम ने लिया संज्ञान,अवैध निर्माण कार्य को रोकवाया तथा दो लेखपालों को किया निलंबित


गोमती नदी तट पर हो रहे निर्माण कार्य को जाकर रूकवाया तथा सम्बन्धितों को नोटिस जारी


शिथिलता एवं लापरवाही पर दो लेखपाल निलंबित तथा कई अधिकारी व कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही



सुलतानपुर /भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  शिकायत मिलने पर की, गोमती नदी के दोनों तटों पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा चुका है व किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अफीम कोठी के निकट श्री रामनगर मोहल्ले में हो रहे अवैध निर्माण का जायजा लेने पहुंची। स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी यह देखकर आश्चर्य चकित रह गयी कि गोमती के तट पर भारी संख्या में अवैध निर्माण स्वरूप भवन व काम्पलेक्स बना लिये गये हैं। कई जगह निर्माण कार्य संचालित होता पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रूकवा दिया तथा  भारी नाराजगी प्रकट करते हुए शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर दो लेखपालों राम मिलन मिश्र व चकबन्दी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जे0ई0 विनियमित क्षेत्र, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी ने संचालित निर्माण कार्य को रूकवाने के साथ ही छतरहित निर्माण कार्य को गिराने तथा छत सहित निर्माण कार्य के प्रति सम्बन्धितों को नोटिस जारी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये। 
        जिलाधिकारी ने कहा कि गोमती नदी के दो सौ मीटर के किनारे तक एनजीटी के अनुसार कोई भी निर्माण कार्य प्रतिबन्धित है। इसी के साथ ही सरकारी अथवा नूजूल भूमि पर निर्माण कार्य भी प्रतिबन्धित है। इसमें जिस किसी की भी संलिप्तता पाई गयी, उसको किसी भी दशा में बक्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि आज के बाद यदि एक भी ईट अवैध निर्माण की रखी गयी, तो सम्बन्धित के साथ ही राजस्व, नगर पालिका व चकबन्दी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 
        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, तहसीलदार सदर पीयूष, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image