अयोध्या दस साल का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार


 अयोध्या |  भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क |


रविवार बीते दस सालों का दिसंबर माह का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन का तापमान सिर्फ 10 डिग्री सेल्सियस तक ही बढ़ सका । आलम यह रहा कि प्रमुख मार्ग व बाजार आम दिनों की अपेक्षा सूना नजर आया और लोग घरों में ही दुबके रहे। इसकी वजह पहाड़ी इलाकों से आ रही हवा है। पहाड़ों में बर्फबारी लगातार जारी है। उस ओर से आने वाली हवा ने वातावरण में ठंड को और बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि अभी एक जनवरी तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।


बीती रात घना कोहरा रहा। सुबह के समय कोहरा छाया रहा। इसके बाद बादलों ने आसमान को ढंक दिया। घने बादलों की वजह से सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो सका, जबकि पारा भी सामान्य से साढ़े 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वर्ष 2010 के बाद यह पहला मौका है, जब दिसंबर माह में दिन का तापमान इतना कम हुआ है। इसी वजह से रविवार के अवकाश के बावजूद शहर के पार्क भी सूने रहे। दिन में लोग अलाव तापते हुए नजर आए, जबकि इलेक्ट्रिक उत्पाद की दुकानों पर ब्लोअर व हीटर आदि की खरीदारी करने वालों का तांता लगा रहा।


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image