भिण्ड, मध्य प्रदेश। जिले में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने को लेकर आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्मी और उमस भरे इस मौसम में हालात बेहद तकलीफदेह हो गए हैं। निरंजना गार्डन के सामने बायपास रोड स्थित सीएससी आधार सेवा केंद्र पर हर रोज़ सुबह से ही लंबी कतारें लगना आम बात हो गई है। लोग सुबह 5 बजे से टोकन के लिए पहुंच जाते हैं ताकि किसी तरह अपना काम समय पर हो सके।
इस भीड़भाड़ की सबसे बड़ी वजह स्कूलों में एडमिशन, दस साल के बाद अनिवार्य आधार अपडेट, राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी, लाड़ली बहना योजना, उज्ज्वला योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की अनिवार्यता है।
भिंड मध्य प्रदेश में आधार कार्ड बनवाने के लिए लगी लाइन का वीडियो देखें क्लिक करें यह लिंक
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भी धूप में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। कई स्थानों पर धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के हालात भी सामने आए हैं।
जिले में आधार सेवा केंद्रों की संख्या पर्याप्त नहीं है, वहीं जो केंद्र संचालित हो रहे हैं, उनमें स्टाफ और कंप्यूटर सिस्टम की भारी कमी देखी जा रही है। इससे एक ओर जहां लोगों को कठिनाई हो रही है, वहीं केंद्रों पर काम कर रहे ऑपरेटरों पर भी अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
जनहित को ध्यान में रखते हुए जिले के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि आधार सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही मौजूदा केंद्रों पर स्टाफ और तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
(© भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क)