तहसील परिसर समस्याओ को लेकर अधिवक्ता संघ मुखर

कई समस्याओ को लेकर एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन 

समस्याओ के निदान के लिए तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत

सुलतानपुर

बल्दीराय तहसील की स्थापना हुई 6 वर्ष पूरे हो गए परंतु अभी तक समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी हुई है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदारानो ने समस्याओं को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की आए दिन समस्याए तहसील परिसर में अधिवक्ताओं स्टाफ बेंडरो वादकारियो के लिए परेशानी का सवब वन चुकी है

आज बार एसोसिएशन की अध्यक्ष मनोज सिंह की नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बल्दीराय सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार को सौंपा गया अधिवक्ता संघ के ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील परिसर में लगा इंडिया मार्का 2 हैंड पंप से विगत 1 वर्ष सेदूषित जल निकल रहा है जिसके सेवन से तहसील परिसर में आने वाले लोग दूषित जल से पहले से बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं वही तहसील परिसर में बने शौचालय में व्यापक गंदगी फैली हुई है जो नि प्रयोज्य हो चुकी हैकई बार कहने के बावजूद भी शौचालय की गंदगी को साफ नहीं कराया गया

अधिवक्ता संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कितहसील की स्थापना हुई विगत 6 वर्ष बीत गए अभी तक उप निबंधक कार्यालय स्थापित नहीं किया गया इसके संबंध में संघ द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को लिखा पढ़ी दी गई है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईबल्दीराय तहसील क्षेत्रवासियों को बैनामा करवाने के लिए अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील तथा सुल्तानपुर  सदर तहसील में जाना पड़ रहा हैअधिवक्ता संघ ने तत्काल उप निबंधक कार्यालय तहसील परिसर में स्थापित की जाने की मांग की है

इनसेट
अधिवक्ता संघ की मांगों को निस्तारित करने के लिए की जा रही है पहल  --तहसीलदार घनश्याम भारती

अधिवक्ता संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन कोअध्ययन करने के पश्चातबल्दीराय तहसील के तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने बताया कि अधिवक्ता संघ द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसके निस्तारण के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है उन्होंने कहा कितहसील परिसर में जो भी समस्याएं हैं उसके निस्तारण के लिए
 जिम्मेदार अधिकारी सख्त कार्यवाही कर रहे हैं जल्दी ही समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा

ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओ मेबार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह महामंत्री सचिव धुर्वराज पांडे
कोषाध्यक्ष अनिल यादव उपाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ला द्वारिका प्रसाद यादव पवन दूबे, आनन्द तिवारी, अखिलेश पाठक   सहित बड़ी संख्या में तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे 
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image